
आगर मालवा 05 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप, नलखेड़ा थाने में पदस्थ है सब इंस्पेक्टर Sub Inspector received bribe of Rs 05 thousand
आगर मालवा 05 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप, नलखेड़ा थाने में पदस्थ है सब इंस्पेक्टर Sub Inspector received bribe of Rs 05 thousand
मध्य प्रदेश : आगर मालवा जिले के थाना नलखेड़ा के कार्यरत उप निरीक्षक नानूराम बघेल को आज उज्जैन लोकायुक्त पुलिस द्वारा राशि 5000/- की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया है। आवेदक प्रेमचंद पिता रघुनाथ पता वार्ड नंबर 10 नलखेड़ा जिला आगर मालवा नें बताया कि मेरी 16 वर्ष 5 माह की नाबालिग पुत्री मेघा 16/11/24 को घर से चली गई थी। थाने पर शिकायत की तो स्टाफ के साथ मुंबई से 27/11/24 को लड़की को लेकर आए। लड़की मुझे सुपुर्द कर दी पर पुलिस ने आरोपी अरुण मालवीय को गिरफ्तार नहीं किया। मुंबई का गाड़ी का खर्चा 19000/- और रास्ते का खर्चा अलग हुआ और बघेल जी अभी 10000/- रुपए और मांग रहे हैं।इस शिकायत का सत्यापन प्रभारी लोकायुक्त उज्जैन के एस पी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज दिनांक 18/12/24 को ट्रैप दल का गठन किया गया। नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000/- रूपये आवेदक से प्राप्त की। थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना परिसर में कार्रवाही अभी जारी है। *ट्रेप दल सदस्य-* डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा-
0 Response to "आगर मालवा 05 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप, नलखेड़ा थाने में पदस्थ है सब इंस्पेक्टर Sub Inspector received bribe of Rs 05 thousand"
Post a Comment